बैकुंठपुर. भगवानपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बैरिस्टर कुमार, पत्नी प्रियंका कुशवाहा एवं मां कौशल्या देवी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया था. घटना के संबंध में बताया गया कि पूर्व के मुकदमे में सुलह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इंकार करने पर पहले बैरिस्टर कुमार के साथ मारपीट की घटना शुरू की गयी. बचाने गयी मां कौशल्या देवी के साथ मारपीट की गयी. इस बीच पत्नी प्रियंका को कुशवाहा को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. खूनी संघर्ष में जख्मी लोगों ने गुरुवार को थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना को लेकर प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर श्रीभगवान प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद एवं बुलेट कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें