बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खैराआजम गांव स्थित पंचायत भवन के समीप एसएच-90 पर रविवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में शामिल चार पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके परखचे उड़ गये. हादसे में रामगढ़ गांव निवासी गोलू कुमार, रितिक कुमार और अंकित कुमार घायल हुए हैं. बताया गया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि देखने वालों ने इसे चमत्कार ही बताया कि किसी की जान नहीं गयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वाहन से तीनों युवकों को बाहर निकालकर पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद दूसरा वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटाने के बाद ही यातायात बहाल हो सका. फिलहाल तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने दुर्घटना वाले स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें