महामारी से बचाव के लिए 3655 पशुओं काे लगायी गयी वैक्सीन

बैकुंठपुर. जिला पशुपालन विभाग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में महामारी से बचाव को लेकर पशुओं को टीकाकरण किया जा रहा है.

By SHARWAN KUMAR | May 10, 2025 7:34 PM
an image

बैकुंठपुर. जिला पशुपालन विभाग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में महामारी से बचाव को लेकर पशुओं को टीकाकरण किया जा रहा है. शनिवार तक 3655 मवेशियों काे टीका लगाया जा चुका था. टीकाकरण अभियान डोर-टू-डोर चलाया जा रहा है. बता दें कि बरसात शुरू होने से पहले बचाव को लेकर पशुपालन विभाग विशेष अभियान चला रहा है. बैकुंठपुर के पशुपालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बरसात के दिनों में मवेशियों में खुरपका एवं मुंहपका बीमारी का प्रकोप शुरू हो जाता है. यह समस्या 15 जून से 15 सितंबर के बीच बनी रहती है. लेकिन इस बार समय से पहले ही मवेशियों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. ताकि बिमारी पर नियंत्रण पाया जा सके. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत इस बार महिला टीकाकर्मियों को भी शामिल किया गया है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने शनिवार को खैरा आजम पंचायत के कई गांवों में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित टीकाकर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावे रेवतिथ, परसौनी व आजवीनगर पंचायतों के गांवों में चल रहे टीकाकरण अभियान का भी उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 20 मई तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में 17 कर्मियों को लगाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version