Gopalganj Crime: बुलेट के लिए चार महीने की गर्भवती महिला की हत्या, पिता का आरोप- बेटी को करते थे प्रताड़ित

Gopalganj Crime: गोपालगंज के उचकागांव थाने के कवही गांव में एक गर्भवती महिला की दहेज में बुलेट बाइक नहीं देने के कारण हत्या कर दी गई. पुलिस में इस मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है.

By Paritosh Shahi | February 21, 2025 5:13 PM
an image

Gopalganj Crime: गोपालगंज में दहेज के लिए गर्भवती महिला की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना उचकागांव थाने के कवही गांव की है. मृतक महिला का नाम आरती देवी है, जो अरमजीत सोनी की पत्नी थी. मृतका चार महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने हत्या की खबर मिलने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बाकी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

पिता ने बताया किस वजह से बेटी को करते थे प्रताड़ित

परिजनों के अनुसार, बैकुंठपुर थाने के कतालपुर गांव निवासी देवेंद्र सोनी की बेटी आरती देवी की शादी 27 फरवरी 2023 को उचकागांव थाना क्षेत्र के कवही गांव निवासी अमरजीत सोनी के साथ हुई थी. परिवार ने हैसियत के मुताबिक शादी में समान और दहेज में नगद रुपये भी दिए, लेकिन दहेज में बुलेट बाइक की जगह स्प्लेंडर दिए जाने पर पैसे की मांग करने लगे और आरती को प्रताड़ित किया जाने लगा.

मृतक के पिता के अनुसार, आरती का पति और उसका देवर पैसे के लिए प्रताड़ित करते थे. गुरुवार की रात में महिला को परिवार के अन्य सदस्यों ने गला घोंटकर उसकी जान ले ली. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये वहीं, मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरती के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पति से पूछताछ जारी

सदर अस्पताल में पहुंचे आरती के पिता ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने फोन पर जानकारी दी कि आरती का तबियत खराब है. जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो आरती लाश बनकर स्ट्रेचर पर पड़ी हुई थी. उस खौंफनाक मंजर को देखने के बाद आरती के परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गयी. परिजनों ने पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही उचकागांव थाने की पुलिस पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरती के पति अमरजीत सोनी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj News : मैट्रिक परीक्षा में दो सेंटरों पर 61 शिक्षकों ने नहीं किया योगदान, डीइओ ने किया शोकॉज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version