डीएम के जनता दरबार में 40 शिकायतों पर की गयी सुनवाई

गोपालगंज. शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आम जनों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की गयी.

By SHARWAN KUMAR | May 23, 2025 5:36 PM
an image

गोपालगंज. शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आम जनों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की गयी. इस दौरान कुल 40 लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (राजस्व)-सह-आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सादुल हसन तथा अपर समाहर्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत भी मौजूद रहे. जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, रास्ता बंद करने, पारिवारिक विवाद, विद्युत कनेक्शन, आवास योजना, सेवांत लाभ, दाखिल-खारिज, भू-मापी आदि मुद्दों पर विस्तृत सुनवाई की गयी. अधिकतर मामलों में डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये. भोरे प्रखंड की किस्मती देवी के आवास मामले में शीघ्र आवास योजना से लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. सिधवलिया प्रंखंड के सल्लेहपुर निवासी राकेश कुमार तिवारी की शिकायत पर सीओ को फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया. प्लस टू विद्यालय, जलालपुर के प्रधानाध्यापक पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के निर्देश दिया गया. कई मामलों में विधिक सलाह देकर आवेदकों को न्यायालय में जाने की सलाह दी गयी. कुछ आवेदन व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को भेजे गये. कोन्हवा के मनोज मांझी, जलालपुर के गुड्डू कुमार सिंह, बरौली की शकीला खातून, सिधवलिया के राकेश कुमार सिंह, कटेया की प्रियंका राय समेत अनेक प्रखंडों से आए लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. जनता दरबार में आये सभी आवेदकों का इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी की टीम द्वारा तैयार कर जनता दरबार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. सभी आवेदकों को रिसीविंग पर्ची भी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version