Gopalganj News : आयोग की साइट पर 82 प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के लिए कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 19, 2025 9:12 PM
an image

गोपालगंज. विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के लिए कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में अब तक की अद्यतन प्रगति की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि 25 जून से अब तक लगभग 82 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं. वहीं मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की खोज बीएलओ द्वारा सक्रिय रूप से की जा रही है. डीएम ने बताया कि अप्राप्त गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने के लिए मतदान केंद्र वार आम सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान प्रत्येक राजनीतिक दल को उनके बूथवार अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि वे अपने स्तर से निगरानी और सहयोग कर सकें.

30 अगस्त तक दावा व आपत्ति होगी दर्ज

डीएम ने बताया कि एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा तथा 30 अगस्त तक दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान सभी पात्र नागरिक अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने या सुधार कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे. बैठक में यह भी बताया गया कि मतदान केंद्रों के युक्तीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. और भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों को नये मतदान केंद्रों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता और सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक दलों को मतदाताओं को जागरूक करने में सक्रिय सहयोग देने की अपील की गयी है.

राजनीतिक दलों ने दिया सहयोग का भरोसा

बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि उर्फ मंटू गिरि, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, भाकपा माले से सुभाष सिंह, भाजपा से राजू चौबे, सुमेर कुशवाहा आदि शामिल थे.

बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का आह्वान

सिधवलिया. प्रखंड के महम्मदपुर में शनिवार को जदयू द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुंवर ने की. बैठक में बीएलए-2 के मनोनयन एवं कार्य की प्रगति को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई. बैकुंठपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अजीत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक बूथ पर सक्रियता से काम करें और मतदाता सूची के पुनरीक्षण में कोई गलती न हो. राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उनका परिवार पिछले 50 वर्षों से बैकुंठपुर क्षेत्र की सेवा कर रहा है. उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2000 में पहली बार विधायक बने थे, जब समता पार्टी का शासन था. मंजीत सिंह ने कहा कि 2025 के चुनाव में जदयू पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार एक बार फिर बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version