बरौली. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को दिव्यांगजनों के लिए कैंप लगाया जाना है. ठसमें दिव्यांग बच्चों में जागरूकता एवं विभिन्न हितधारकों की सहायता से दिव्यांगता पहचान प्रमाण पत्र तथा यूडीआइडी कार्ड भी बनाया जायेगा. इसके लिए विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं तथा विभिन्न माध्यमों से कई दिनों से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. यह दिव्यांगता कैंप गुरुवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगा और एक बजे तक दिव्यांगजनों की जांच की जायेगी. आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैकुंठपुर के डॉ. अनिल कुमार सिंह, सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन भारती उपस्थित रहेंगे तथा जांच कार्य का निर्देशन करेंगे. कैंप में दिव्यांजनों की सुलभ पहुंच के लिए आशा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका तथा जन प्रतिनिधि के माध्यम से कार्य करने का आदेश जारी किया गया है. आज लगाये जाने वाले कैंप की तैयारी पूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें