हथुआ. स्थानीय थाने के मिर्जापुर गांव में गुरुवार को अपनी मां के साथ गेहूं की फसल देखने गये बच्चे की ठनका गिरने से मौके पर मौत हो गयी. मृत किशोर धर्मेंद्र राम का सात वर्षीय पुत्र रितिक कुमार रंजन था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज आंधी एवं बारिश में गेहूं की फसल देखने वह अपनी मां के साथ गांव के चंवर में गया था. इसी दौरान उसपर ठनका गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर ग्रामीण एवं परिजन पहुंचे. वहां बच्चे के शव को घर लाया गया. वहीं सीओ राजनारायण रजा, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार, मुखिया मदन लाल सिंह, बीडीसी कमलेश गुप्ता ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. धर्मेंद्र राम की चार संतानों में मृतक तीसरी संतान था. मृतक की मां सोनम देवी समेत अन्य परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत आर्थिक सहायता देने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सीओ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें