गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ के समीप स्थित नहर में एक अज्ञात युवती के कूद जाने की आशंका से इलाके में सनसनी फैल गयी है. रविवार सुबह नहर किनारे युवती की चप्पल और दुपट्टा पड़ा देख स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती की खोजबीन शुरू कर दी गयी. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से काफी दूर तक नहर में खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. न तो उसका शव बरामद हुआ है और न ही अब तक उसकी पहचान हो सकी है. घटनास्थल के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने भी युवती को पहचानने से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा युवती की शिनाख्त और घटना की पुष्टि के लिए आसपास के थानों में जानकारी भेजी गयी है. समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था और प्रशासन द्वारा हर संभावित दिशा में जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें