अभाविप ने नामांकन शुल्क में वृद्धि को कम करने के लिए सौंपा ज्ञापन

हथुआ. हथुआ कॉलेज में नामांकन शुल्क में वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हथुआ इकाई के सदस्यों के द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया.

By ASHOK MISHRA | April 28, 2025 5:14 PM
an image

हथुआ. हथुआ कॉलेज में नामांकन शुल्क में वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हथुआ इकाई के सदस्यों के द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया. सीबीसीएस स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन शुल्क में हुई वृद्धि को विश्वविद्यालय के द्वारा कम कराने के लिए प्राचार्य को ज्ञापन दिया. सदस्यों का कहना था कि पिछले वर्ष नामांकन में आवेदन शुल्क 300 रुपये था. वहीं इस वर्ष दो सौ रुपये की बढ़ोतरी कर 500 रुपये कर दिया गया है. इससे गरीब एवं मध्य वर्गीय के छात्र-छात्राओं के परिवार पर अतिरिक्त भार पड़ गया है. साथ ही महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कमियों को दूर करने के लिए ज्ञापन दिया गया. इसमें महिला सुरक्षा, नियमित वर्ग व पुस्तकालय संचालन, प्रयोगशालाओं की स्थिति सुधार हो, साफ-सुथरा परिसर, द्वारपाल, छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालयों की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि है. प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही समाधान किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version