बरौली. प्रखंड के सोनबरसा में स्थित स्वामीनाथ बाबू इंटर कालेज में सोमवार से इंटर कक्षा के कला और विज्ञान, दोनों संकायों में नामांकन होगा.
By SANJAY TIWARI | June 8, 2025 6:15 PM
बरौली. प्रखंड के सोनबरसा में स्थित स्वामीनाथ बाबू इंटर कालेज में सोमवार से इंटर कक्षा के कला और विज्ञान, दोनों संकायों में नामांकन होगा. इस संबंध में काॅलेज के प्राचार्य रवि कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में इस कालेज में दो सेशन की पढ़ाई हुई थी लेकिन बीच में तकनीकी कारणों से कॉलेज में नामांकन बंद हो गया था. अब 2025-27 सेशन के लिए बीएसइबी ने पुन: नामांकन करने का आदेश जारी किया गया है. साइट पर छात्रों ने अप्लाइ भी किया है, अप्लाइ करने वाले छात्रों का नामांकन सोमवार से शुरू किया जायेगा तथा समयानुसार कक्षाएं भी संचालित की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .