रक्तदान कर अफजल व पवन बने युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत

गोपालगंज. जिले में युवाओं द्वारा रक्तदान को लेकर जागरूकता और मानवीय संवेदना लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में बीरवठ निवासी अफजल आलम और कोइनी निवासी पवन कुमार सिंह ने दो बुजुर्ग मरीजों की जान बचाकर इंसानियत और कौमी एकता की शानदार मिसाल पेश की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 24, 2025 6:31 PM
an image

गोपालगंज. जिले में युवाओं द्वारा रक्तदान को लेकर जागरूकता और मानवीय संवेदना लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में बीरवठ निवासी अफजल आलम और कोइनी निवासी पवन कुमार सिंह ने दो बुजुर्ग मरीजों की जान बचाकर इंसानियत और कौमी एकता की शानदार मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार, लकड़ी गांव के 60 वर्षीय किशुनदेव ठाकुर को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी. इस सूचना पर अफजल आलम ने बिना किसी धार्मिक या सामाजिक भेदभाव के रक्तदान कर उनका जीवन बचाया. वहीं, रहमतुल्लाह खान को बी निगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ी, जिसे पवन कुमार सिंह ने समय पर उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभायी. रक्तदान के समय मौके पर डॉ. एस. के. झा सहित बिहार ब्लड डोनर टीम के सक्रिय सदस्य शाह आलम, गुफरान सिद्दीकी, डब्लू रामू ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version