गोपालगंज. शहर के मौनिया चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति रविवार को हुई. इसके बाद प्रसाद वितरण तथा भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं पूर्णाहुति के समय कीर्तनमंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी. बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव शनिवार से ही अखंड अष्टायाम की शुरुआत हुई, जिसके बाद 24 घंटे तक संकीर्तन कार्यक्रम चला. इसमें श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए हरे राम- हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कष्ण हरे हरे का संगीतमय जाप कर रहे हैं. हनुमान मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में मोहन राय, पं. अंकेश मिश्रा, पं. नितेश मिश्रा विपिन राय, विशाल कौल, फूलबदन बाबू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें