Bihar News: मरीज की मौत के बाद अलशिफा हॉस्पिटल पर बड़ा एक्शन, प्रशासन ने किया सील, मचा हड़कंप

Bihar News: मरीज की मौत के बाद मामले की जांच एसडीएम और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया. इस मामले में सीवान के रहनेवाली मृतका के परिजनों ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था.

By Paritosh Shahi | February 17, 2025 7:06 PM
an image

Bihar News मनीष राज, गोपालगंज: गोपालगंज में मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मीरगंज थाने के थाना रोड स्थित अलशिफा हॉस्पिटल को सील कर दिया है. जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP) और सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित मजिस्ट्रेट की टीम ने सोमवार को अलशिफा हॉस्पिटल को सील किया. मीरगंज के पश्चिमी मुहल्ला, वार्ड नंबर छह में स्थित इस हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की वजह से एक प्रसूति महिला की मौत हो गयी थी. जांच के बाद मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार, उचकागांव प्रखंड के सीओ, हथुआ और उचकागांव के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में अलशिफा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया. प्रशासन की कार्रवाई से इलाके के अवैध अस्पतालों में हड़कंप मच गया है.

जानें पूरा मामला

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी मनोहर मिश्रा की 30 वर्षीय पत्नी शिल्पी मिश्रा को 27 अक्तूबर 2024 की सुबह मीरगंज थाना रोड स्थित अलशिफा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. प्रसव के लिए डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर दिया. उसने एक स्वस्थ्य बच्चे को भी जन्म दिया. कुछ देर के बाद शिल्पी की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने जब डॉक्टर से रेफर करने की बात कही तो उसने मना कर दिया. जब स्थिति नाजुक हो गयी तो गोपालगंज के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन, महिला की मौत इलाज के लिए गोपालगंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर और दूसरे स्टॉफ भाग खड़े हुए. इसके बाद परिजन ने इलाज में लापरवाही बरतने के लिए डॉक्टर दंपती पर केस दर्ज कराया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अवैध अस्पतालों पर होगी कार्रवाई : सीएस

सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है. मरीजों की शिकायत जहां मिल रही है, वहां टीम गठित कर जांच हो रही है. मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करनेवाले अस्पतालों को सील किया जायेगा. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके में ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, जिनका निबंधन है, उनके स्वास्थ्य संस्थानों की भी समय-समय पर मानकों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj News : प्रेमी को पटना से ढूंढ़ते हुए हथुआ में आयी युवती, हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version