थावे. प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई और किसी भी आवेदन में त्रुटि नहीं पायी गयी. उन्होंने जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में कुल सात रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होना है. इनमें तीन ग्राम कचहरी पंच और चार ग्राम पंचायत सदस्य पद शामिल हैं. विदेशीटोला पंचायत के वार्ड संख्या 4, वृंदावन पंचायत के वार्ड 5 और 6 में ग्राम कचहरी पंच के लिए चुनाव होगा. वहीं, जगमलवा पंचायत वार्ड 3, सेमरा पंचायत वार्ड 10 और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के वार्ड 10 एवं 12 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव संपन्न कराया जायेगा. संबंधित तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क है.
संबंधित खबर
और खबरें