फुलवरिया. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के युवक अमित कुमार गंगवार गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के संकल्प के साथ 11 हजार किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकले हैं. गुरुवार को उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा फुलवरिया पहुंची, जहां स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. अमित गंगवार ने बताया कि यह उनकी पहली आध्यात्मिक यात्रा है, जिसकी शुरुआत 29 मई 2025 को हुई थी. अब तक वे केदारनाथ, बद्रीनाथ, काशी विश्वनाथ, पशुपतिनाथ (नेपाल) और प्रयागराज जैसे तीर्थस्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना कर चुके हैं. उनकी अंतिम मंजिल अयोध्या है, जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग करेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए अमित ने कहा कि भारत की आत्मा गांव और गायों से जुड़ी है. गौ माता केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों की प्रतीक हैं. गौ वध की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी जड़ों और परंपराओं को जीवित रखना चाहते हैं तो गौ माता की रक्षा और सम्मान अनिवार्य है.
संबंधित खबर
और खबरें