बरौली. थाना क्षेत्र के सिसईं गांव के एक बुजुर्ग फल विक्रेता की मौत गुरुवार की देर शाम हो गयी. उनकी मौत के बाद परिजन शव को घर लाये जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने गमगीन माहौल में बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक सिसई गांव के स्व. गनपत साह के बेटे 70 वर्षीय वकील साह थे, जो थाना चौक स्थित कोटवां मोड़ पर फल आदि बेचते थे. पांच जुलाई को वे दुकान पर थे और किसी काम से दुकान से थोड़ा अलग हटकर खड़ा थे, तभी अनियंत्रित गति से आ रही बाइक से उनका धक्का लग गया. परिजनों ने बताया कि बाइक सवारों ने उनको उठाकर सीएचसी में पहुंचाया, जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा हुई लेकिन हालत गंभीर देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां भी बाइक सवार मौजूद थे लेकिन डॉक्टर ने जैसे ही बुजुर्ग को गोरखपुर के लिए रेफर किया, दोनों बाइक सवार गायब हो गये. दुर्घटना का सनहा पूर्व से थाने में दर्ज है, लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें