थावे. प्रखंड स्थित एक तालाब में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब 70 वर्षीया वृद्ध महिला उदावती देवी ने घर से नाराज होकर तालाब में छलांग लगा दी. महिला डूबने लगी, तभी स्वास्थ्यकर्मी एखलाक अहमद और अन्य कर्मियों ने उसे देखा और तत्परता दिखाते हुए तालाब से बाहर निकाला. इस दौरान महिला बेहोश हो चुकी थी. उसे आनन-फानन में थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में भीड़ लग गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद महिला को अपने साथ घर ले गये. समय रहते बचाव से एक बड़ी अनहोनी टल गयी.
संबंधित खबर
और खबरें