खेत से भिंडी का पौधा उखाड़ने से मना करने पर मारपीट, प्राथमिकी

भोरे. थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Sanjay Kumar Abhay | June 11, 2025 5:50 PM
an image

भोरे. थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही पीड़ित की जेब में रखे पांच हजार रुपये और गले से सोने की चेन भी छीन ली. पंडितपुरा गांव निवासी रामप्रीत सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव के ही रुदल भगत, सोनमती देवी, स्वामी भगत, रामायण भगत, जयराम और प्रीति कुशवाहा मिलकर उनके खेत में लगे भिंडी के पौधों को उखाड़ रहे हैं. रामप्रीत सिंह ने जब इसका विरोध किया, तो उक्त लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उन पर हमला कर दिया. मारपीट में रामप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version