सदर और थावे प्रखंडों में कैंप लगाकर 58 दिव्यांग बच्चों को दिये गये सहायक उपकरण

गोपालगंज. गुरुवार को थावे तथा सदर प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र पर दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया.

By SHARWAN KUMAR | May 22, 2025 5:18 PM
an image

गोपालगंज. गुरुवार को थावे तथा सदर प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र पर दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के 06 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच सहायक उपकरण वितरित किये गये. दोनों प्रखंडों में कुल 58 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, बैशाखी, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र आदि प्रदान किये गये. थावे प्रखंड से 22 और गोपालगंज सदर प्रखंड में 36 दिव्यांगों को उपकरण दिये गये. सदर प्रखंड में समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने उपकरण वितरण की शुरुआत की. उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे इनका अधिकतम लाभ उठाएं. उपकरणों का वितरण विशेषज्ञों की देखरेख में किया गया ताकि हर लाभार्थी को उसकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण प्राप्त हो सके. मौके पर समावेशी संभाग प्रभारी राजकिशोर प्रसाद, प्रखंड धर्मेंद्र कुमार सिंह, समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी सुनील कुमार प्रजापति, सुजीत कुमार पांडेय, अजय सती, शशिभूषण, राजेश कुमार गुप्ता, आज्ञा राम आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version