150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहा
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा, ”मैं 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहा हूं. हिंदुओं को एकजुट करने के लिए पदयात्रा, कथा, दरबार और प्रवचन करता हूं. बिहार मेरा घर है. यहां मेरा परिवार रहता है. जो मुझे रोकने की कोशिश करेगा, मैं उनके घर के बाहर जाऊंगा. देश में आने जाने पर मुझे कोई रोक नहीं सकता है. यह संविधान से मिला हक है”
हमको नेता नहीं बनना है
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”ये वहीं बिहार है, जहां भारत के एक संत को राम कथा के लिए रोक लगाई जाती है, तो बिहार के लोग गांव-गांव से पैदल चल कर खेतों में आकर लाखों की संख्या में शामिल होकर उसको मुंह तोड़ जवाब देते हैं. धन्य है बिहार. हम किसी के पक्ष-विपक्ष में नहीं है. हमको नेता नहीं बनना है. हम तो हिंदू के सपोर्ट में है.”
बीच में ही रोकनी पड़ी कथा
बीते दिन यानी रविवार को हनुमंत कथा में अधिक भीड़ होने के कारण बीच में ही कथा रोकनी पड़ गई थी. कथा को बीच में ही रोकते हुए बाबा ने कहा, “हम अब आरती करेंगे. हमें जानकारी मिली कि दो लोग टेंट के ऊपर चढ़ गए हैं. टेंट नीचे से फट जाएगा. भइया चोट लग जाएगी, नीचे आ जाओ. धूल बहुत उड़ रही है. इसलिए बीच में ही कथा को समाप्त करते हुए आरती कर लेते हैं.”
ALSO READ: Bihar Politics: बिहार में नेतृत्व को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग सुर! सांसद पप्पू यादव ने RJD पर कह दी बड़ी बात