Baba Bageshwar: हनुमंत कथा के आखिरी दिन ‘बाबा बागेश्वर’ ने भरी हुंकार, कहा- जो रोकेगा, उसके घर के सामने जाएंगे

Baba Bageshwar: गोपालगंज में आज बाबा बागेश्वर के हनुमंत कथा का आखिरी दिन है. रविवार को कथा में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से बीच में ही कथा रोकनी पड़ गई थी. आज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो मुझे रोकने की कोशिश करेगा, मैं उनके घर के बाहर जाऊंगा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 10, 2025 1:17 PM
an image

Baba Bageshwar: बागेश्वर बाबा इन दिनों बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा कर रहे हैं. उनके कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है. आज भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है. बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लोगों से घर पर टीवी और यूट्यूब के माध्यम से कथा सुनने की अपील की है. आज कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “धर्म और राजनीति अलग-अलग विषय है. मैं राजनीति के लिए नहीं, बल्कि सनातन धर्म का प्रचार करने आया हूं. पूरे देश और दुनिया में हिंदुत्व का प्रचार कर रहा हूं“

150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहा

बाबा बागेश्वर ने आगे कहा, ”मैं 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहा हूं. हिंदुओं को एकजुट करने के लिए पदयात्रा, कथा, दरबार और प्रवचन करता हूं. बिहार मेरा घर है. यहां मेरा परिवार रहता है. जो मुझे रोकने की कोशिश करेगा, मैं उनके घर के बाहर जाऊंगा. देश में आने जाने पर मुझे कोई रोक नहीं सकता है. यह संविधान से मिला हक है”  

हमको नेता नहीं बनना है

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”ये वहीं बिहार है, जहां भारत के एक संत को राम कथा के लिए रोक लगाई जाती है, तो बिहार के लोग गांव-गांव से पैदल चल कर खेतों में आकर लाखों की संख्या में शामिल होकर उसको मुंह तोड़ जवाब देते हैं. धन्य है बिहार. हम किसी के पक्ष-विपक्ष में नहीं है. हमको नेता नहीं बनना है. हम तो हिंदू के सपोर्ट में है.”

बीच में ही रोकनी पड़ी कथा

बीते दिन यानी रविवार को हनुमंत कथा में अधिक भीड़ होने के कारण बीच में ही कथा रोकनी पड़ गई थी. कथा को बीच में ही रोकते हुए बाबा ने कहा, “हम अब आरती करेंगे. हमें जानकारी मिली कि दो लोग टेंट के ऊपर चढ़ गए हैं. टेंट नीचे से फट जाएगा. भइया चोट लग जाएगी, नीचे आ जाओ. धूल बहुत उड़ रही है. इसलिए बीच में ही कथा को समाप्त करते हुए आरती कर लेते हैं.”

ALSO READ: Bihar Politics: बिहार में नेतृत्व को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग सुर! सांसद पप्पू यादव ने RJD पर कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version