Gopalganj News : पुलिस पर हमला करने में आरोपित महिलाओं की जमानत नामंजूर

कुचायकोट पुलिस पर हमले के मामले में आरोपित महिलाओं की जमानत याचिका पर शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत देने से इंकार कर दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 31, 2025 10:32 PM
feature

गोपालगंज. कुचायकोट पुलिस पर हमले के मामले में आरोपित महिलाओं की जमानत याचिका पर शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत देने से इंकार कर दिया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अबू समीम ने कोर्ट में दलील दी कि आरोपित महिलाएं हुस्नतारा खातून, हसीना खातून, साजिया खातून, नाजिया खातून, रामपुर गांव निवासी रसुलन खातून, सुबीना खातून व अबिरूल्ला खातून निर्दोष हैं और उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है. उन्होंने कोर्ट से इनकी जमानत की मांग की. वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से अमित प्रताप ने बताया कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जब तकिया गांव पहुंची, तो इन महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में कुचायकोट थानेदार आलोक कुमार समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. हालात इतने बिगड़ गये कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा था. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सभी आरोपित महिलाओं की जमानत याचिका खारिज कर दी.

पुलिस इन हमलावरों को भेज चुकी है जेल

हमले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोपालपुर से अनवर अंसारी को एक देसी पिस्तौल व गोली के साथ पकड़ा गया. वहीं, अनवर शाह के पुत्र फैयाज अहमद, संजय अली के पुत्र सोनू अली, शहाबुद्दीन अली के पुत्र जुनैद अली, सनवर शाह की पत्नी हुस्नतारा खातून, अनवर शाह की पत्नियां हसीना खातून और साजिया खातून, सफी आलम की पत्नी नाजिया खातून, रामपुर निवासी इरशाद शाह और उसकी पत्नी रसुलन खातून, मुसाहेब शाह की पत्नी सुबीना खातून, बथना गांव निवासी वाहिद अंसारी, रिजवान अंसारी, सद्दाम हुसैन, यूपी के अफरोज खान और महुअवागट्टा की अबीरुन खातून को भी गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है. वहीं कुछ अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version