कबड्डी में बरईपट्टी को हराकर बसडीला की टीम बनी विजेता

गोपालगंज. अभाविप के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के मौके पर साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान अभाविप के खेलो भारत आयाम की ओर से जादोपुर के रामरतन शाही विद्यालय के खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By SHARWAN KUMAR | July 11, 2025 7:42 PM
an image

गोपालगंज. अभाविप के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के मौके पर साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान अभाविप के खेलो भारत आयाम की ओर से जादोपुर के रामरतन शाही विद्यालय के खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन खेलो भारत के प्रांत संयोजक प्रिंस सिंह, जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन निराला, खेल प्रशिक्षक मनुजी पांडेय, जिला संयोजक मंजीत राय ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया. प्रतियोगिता में बरइपट्टी, जादोपुर, थावे तथा बसडीला की टीम शामिल हुई. पहला मैच थावे और बसडीला के बीच हुआ, जिसमें बसडीला की टीम 35-30 जीत कर फाइनल में पहुंची. दूसरा मैच बरईपट्टी और जादोपुर के बीच हुआ. इसमें बरईपट्टी की टीम 24-9 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच बरईपट्टी और बसडीला के बीच हुआ, जिसमें बसडीला टीम ने 36-34 से विजय प्राप्त की. बसडीला टीम के सोनू को बेस्ट डिफेंडर और बरईपट्टी टीम के बेस्ट रेडर विकास को दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version