बरौली. बरौली नगर पर्षद ने आने वाले मानसून से पहले नाला उड़ाही का कार्य शुरू करा दिया है. चूंकि शहर की कई नालियां बजबजा रही थीं और जहां तहां नालियां भर गयी थी, जिसका स्लैब हटाकर जेसीबी से नालियां की खुदाई शुरू कर दी गयी है. बुधवार को बरौली बाजार के दक्षिणी छोर की नाली की सफाई शुरू की गयी. अहले सुबह सफाई जमादार दिलीप सिंह तथा उपेन्द्र यादव जेसीबी तथा सफाईकर्मियों के साथ पहुंचे तथा सफाई कार्य शुरू हो गया. देखते ही देखते नप के सफाईकर्मियों ने नाली का स्लैब हटाना शुरू कर दिया तथा जेसीबी ने भर चुके नाली से मिट्टी और कचरा निकालकर नाली की सफाई शुरू कर दी. इस नाली की पूरी तरह सफाई हो जाने के बाद शहर के दक्षिणी छोर की सभी नालियों की सफाई की जायेगी तथा मानसून आने से पहले शहर की सभी नालियों साफ हो जायेगी ताकि बरसात में शहर में कहीं भी जलजमाव न हो. इसी तरह मेन रोड, बाबू टोली रोड, पायल टॉकीज रोड आदि की नालियों का भी कचरा निकाला जायेगा तथा नालियां साफ की जायेगी. नप के मुख्य सहायक राजदेव प्रसाद यादव तथा सफाई ठेकेदार अनूप चौबे, ब्रजेश चौबे ने बताया कि बरसात सामने है, कुछ नालियां भर गयी थीं, जिनकी उड़ाही तथा सफाई करायी जा रही है ताकि बरसात में शहर में जलजमाव नहीं हो तथा मक्खी-मच्छर पैदा नहीं हो. अब शहर के सभी छोर के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे आउटलेट में चला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें