थावे. थावे दुर्गा मंदिर परिसर में टीओपी (टेंपररी आउट पोस्ट) भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई. सदर एसडीओ अनिल कुमार ने विधिवत पूजा कर भूमिपूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय और मुकेश पांडेय ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी. श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर टीओपी की स्थापना की गयी है. देखरेख के लिए टीओपी प्रभारी धीरज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. भूमि पूजन के बाद भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया. इस मौके पर बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा, बीपीआरओ पुष्कर पुष्पेंश, जेइ संजीव कुमार, न्यास समिति सदस्य ओमप्रकाश राय, मंदिर प्रबंधक अमरेंद्र दुबे, एसआइ कृष्णा सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें