बिहार में होली से पहले शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, कई माफिया गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रही है. पुलिस ने बताया कि जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | February 19, 2025 4:50 AM
an image

Bihar News, गोपालगंज: होली के मद्देनजर गोपालगंज में पुलिस ने शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. पुलिस के इस अभियान में अलग-अलग जगहों से शराब के तीन माफिया समेत पांच लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें शराब के बड़े माफियाओं को महम्मदपुर, कुचायकोट, बरौली और उत्पाद टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई पर पढ़िए ‘प्रभात खबर की रिपोर्ट’.

महम्मदपुर में शराब माफिया प्रमोद सिंह गिरफ्तार

महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे शराब माफिया प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया पर सिधवलिया थाने में पांच शराब तस्करी के मामले दर्ज है. पुलिस के अनुसार साल 2021 से लगातार शराब की तस्करी का धंधा करता था. इनके विरुद्ध उत्पाद थाना में भी मामला दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया.

कुचायकोट-विशेभरपुर में शराब माफिया धराये

शराब के खिलाफ कुचायकोट व विशंभरपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. विशंभरपुर थाने की पुलिस ने भरथिया पुल के पास से एक कार एवं 352.440 लीटर विदेशी शराब के साथ यूपी के कुशीनगर के पवन शाही को गिरफ्तार किया. वहीं, कुचायकोट पुलिस ने यूपी के तस्कर बलवंत प्रसाद व गोविंद बासफोर को गिरफ्तार किया. सभी के पास से भारी मात्रा में शराब मिली है.

बरौली में शराब माफिया राजेश भगत गिरफ्तार

बरौली थाने की पुलिस ने शराब माफिया राजेश भगत को जोकहां दियरा से गिरफ्तार किया है. रूपनछाप गांव के रहनेवाले इस शराब माफिया पर बरौली थाने में शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज है. पुलिस के अनुसार 2020 से शराब तस्करी के धंधे में राजेश भगत संलिप्त था और इस बार 25 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है. पुलिस को लंबे समय से शराब माफिया की तलाश थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

उत्पाद विभाग की टीम ने 254 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, टेम्पो जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के राजवाहि दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान 212 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया जबकि अंधेरे का फायदा तस्कर मोके से फरार हो गया. वहीं, एक अन्य कार्रवाई के दौरान मीरगंज थाने के एकडेंगा गांव के समीप उत्पाफ विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक टेम्पो में छुपाकर लायी जा रही 42 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार तस्कर की पहचान मीरगंज थाने के बड़कागांव के निवासी रामउग्रह महतो के रूप में किया गया. जबकि उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने बताया कि होली को लेकर टीम लगातार विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है, जिसके तहत 252 लीटर देशी व विदेशी शराब को जब्त किया गया है, वहीं, गिरफ्तार शराब तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में गैंगवार! AIMIM नेता की हत्या के बाद बवाल, फायरिंग और मारपीट का वायरल वीडियो देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version