शादी करने के दौरान दूल्हा गिरफ्तार, पिता, पंडित और बराती संग गया जेल

बाल विवाह, Child Marriage

By Samir Kumar | March 3, 2020 7:52 PM
an image

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में थावे मां सिंहासनी के दरबार में बाल विवाह करने के दौरान पकड़े गये दूल्हा, पिता, पंडित व बराती के साथ मंगलवार को जेल चला गया. पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश की. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया. नाबालिग लड़की की शादी कराने के मामले में महिला हेल्प लाइन के परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी नाजिया मुमताज के तहरीर पर पर थावे थाने में मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेब चक गांव के दूल्हा मुन्ना सिंह, उसके पिता जमादार सिंह व पंडित राजीव उपाध्याय एवं विकास गेस्ट हाउस के मालिक थावे थाना के बेदूटोला गांव के रामायण सिंह बाराती साहेबचक गांव के अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद व महिला थाने की पुलिस दुल्हन को लेकर मेडिकल टेस्ट कराने के लिए पूरे दिन अस्पताल में जुटे रहे. लड़की का बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया गया. हालांकि मेडिकल टीम उम्र की जांच नहीं कर सकी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की का मेडिकल जांच अब बुधवार को होगा..

डीएम के आदेश पर एसडीओ की टीम ने की कार्रवाई : मीरगंज थाने के साहेबचक गांव के जमादार सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह की शादी फुलवरिया थाने के तुरकाहां गांव के रहने वाले रामानंद सिंह के पुत्री शिवानी के साथ हो रही थी. इसकी सूचना लोगों ने महिला हेल्प लाइन को दिया. प्रशासन ने गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जहां से दूल्हा मुन्ना सिंह, उसके पिता जमादार सिंह, बराती साहेबचक के अनिल कुमार सिंह तथा शादी करा रहे पंडित राजीव उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी डीएम अरशद अजीज के आदेश पर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, महिला हेल्प लाइन के परियोजना प्रबंधक नाजीया मुमताज, एके ठाकुर, मुन्ना कुमार के अलावे थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद भी शामिल थे.

कार्रवाई पर डीएम की नजर : प्रशासन के स्तर पर हुए कार्रवाई पर डीएम की नजर है. अधिकारियों के स्तर पर की जा रही कार्रवाई की मॉनीटरिंग की जा रही. उधर, थावे में कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाउस के सील होने पर अन्य होटल व गेस्ट हाउस वालों की भी बेचैनी बढ़ी हुई है. प्रशासन ऐसे गेस्ट हाउस व होटलों पर अब नजर रखने का निर्णय लिया है. जहां बाल विवाह भी कराया जाता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version