Bihar Crime: 80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, बेहोश होने पर गेहूं की खेत में छोड़ा

Bihar Crime: होली के दिन घास काटने गई 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला अपने घर से मजह 500 मीटर की दूरी पर घास लेने गई थी. महिला के बेहोश होने पर आरोपी ने उसे गेहूं के खेत में छोड़कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

By Aniket Kumar | March 17, 2025 2:51 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म किया गया है. यह घटना होली के दिन हुई है. घटना गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. 14 मार्च को बुजुर्ग महिला घास काटने के लिए अपने घर से महज 500 मीटर दूर खेत में गई थी. आरोपी छोटेलाल ने महिला को अकेला पा कर पहले उसके साथ मारपीट की. उसके बाद बुजुर्ग महिला का मुंह बांधकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी. मामले को लेकर रविवार रात पीड़िता के बेटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बेटे और बहू ने क्या बताया?

पीड़िता के बेटे ने बताया कि आरोपी छोटेलाल के पिता सैयद अली और परिवार के अन्य सदस्यों से शिकायत करने पर जातिसूचक टिप्पणियां की और धमकी दी. कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं पीड़िता की बहू ने बताया कि होली के दिन वह अपनी सास को अबीर लगाने के लिए खोज रही थी. काफी देर बाद कुछ महिलाओं से जानकारी मिली कि वह बगल के गेंहू के खेत में बेहोश पड़ी हैं. इसके बाद वे लोग मौके पर गए तो देखा बुजुर्ग महिला बेसुध पड़ी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को उठाकर घर लाया गया. स्थानीय डॉक्टर ने महिला का इलाज किया. लेकिन, घटना के करीब 19 घंटे बाद यानी 15 मार्च को दोपहर में महिला को होश आया. इसके बाद पीड़िता ने आपबीती सुनाई.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता ने बताया, “गेहूं के खेत में मैं घास काट रही थी, तभी पीछे से आरोपी छोटेलाल ने मुझे पकड़ लिया. जब मैं खुद को छुड़ाना चाही तो उसने पहले मेरा मुंह बंद कर दिया फिर मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट भी की, जिससे शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी पड़ गए हैं. आरोपी ने मेरी आंखों को फोड़ने की भी कोशिश की. मेरे बेहोश होने पर मुझे मरा हुआ समझकर मुझे छोड़कर मौके से फरार हो गया.”

पुलिस अधिकारी का बयान

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इसको लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजन ने आवेदन दिया है. 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट का आरोप है. मामले में कुल 7 लोगों को नामजद किया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version