Bihar Land Survey: गोपालगंज में भूमि सर्वे का कार्य जारी, प्रपत्र भरने की अपील, चूकने पर होगी मुश्किल
Bihar Land Survey: आवेदन पत्र के साथ जमीन के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री, वसीयत, रसीद और खतियान की प्रति संलग्न करने की अपील की गयी है. नागरिक अपने आवेदन को विभागीय वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in/ पर स्वयं या सीएसपी केंद्र के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं.
By Paritosh Shahi | September 30, 2024 6:37 PM
Bihar Land Survey, गोपालगंज: बिहार सरकार के निर्देशानुसार गोपालगंज जिले में भूमि सर्वे (Land Survey) और बंदोबस्त का कार्य तेजी से चल रहा है. भूमि सर्वे के अपर समाहर्ता अजय कुमार ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे अपनी भूमि से संबंधित आवेदन जल्द से जल्द जमा करें. इसके लिए स्वघोषणा और वंशावली प्रपत्र दो और तीन को शिविर कार्यालय के माध्यम से प्रत्येक कार्य दिवस पर प्राप्त किया जा रहा है. स्वघोषणा में अपनी जमीन का विवरण जरूर जमा कराएं. समय पर चूक गये, तो परेशानी हो सकती है. अजय कुमार ने बताया कि जिन लोगों के पास भूमि से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए तिथि बढ़ा दी गयी है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि भीड़ से बचने के लिए अपने भूमि का खाता, खेसरा और रकबा भरकर अपने अंचल क्षेत्र के सर्वे शिविर कार्यालय में जमा करें. इस कार्य में अंचल के सभी गांवों के लिए अमीन बहाल किये गये हैं, जो स्थानीय स्तर पर सहायता प्रदान करेंगे.
मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज जरूरी
आवेदन पत्र के साथ जमीन के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री, वसीयत, रसीद और खतियान की प्रति संलग्न करने की अपील की गयी है. नागरिक अपने आवेदन को विभागीय वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in/ पर स्वयं या सीएसपी केंद्र के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं. यदि बाद में कोई अन्य कागजात प्राप्त होते हैं, तो उन्हें अपने अंचल सर्वे शिविर कार्यालय में आवेदन और मोबाइल नंबर के साथ जमा करने का निर्देश दिया गया है.
जनता की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित
सर्वे खतियान के निर्माण के बाद, लोगों को सर्वे शिविर कार्यालय में अपील करनी होगी. अजय कुमार ने सभी से आग्रह किया कि अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना अपने भूमि से संबंधित स्वघोषणा फॉर्म जल्द से जल्द जमा करें. विशेषकर जिनके कागजात तैयार हैं, उन्हें तुरंत फॉर्म जमा करने के लिए कहा गया है. इस कार्य में जनता की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .