Bihar News: इंसाफ के लिए सात साल की बच्ची पहुंची जज के पास, बोली- बड़ी मम्मी और दीदी ने….
Bihar News 13 अगस्त 2024 को अशोक चौरसिया की पत्नी सुमित्रा देवी दिन में स्कूल में काम करने चली गई थी. घर पर इकलौता बेटा छह वर्षीय अजय कुमार, बेटी पूनम कुमारी और बीमा कुमारी थीं. उसी दौरान बच्चे की बड़ी मां उर्मिला देवी और उसकी बेटी पहुंची
By RajeshKumar Ojha | March 21, 2025 8:39 PM
Bihar News अपने भाई की हत्या में इंसाफ दिलाने के लिए सात साल की बच्ची बीना कुमारी अदालत पहुंची और घटना के दिन हुई वारदात की पूरी कहानी बयां कर दी. अदालत ने बच्ची के बयान को कलमबद्ध कर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया. यह मामला गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव की है. आठ माह पूर्व हुए छह वर्षीय अजय कुमार की हत्या हो गई थी.
एडीजे-10 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में हत्या के केस में गवाही देने पहुंची बीना ने बताया कि उसके भाई को कैसे बड़ी मां उर्मिला देवी और उनकी 17 वर्षीय बेटी ने कुरकुरे देने के बहाने गला दबाकर कर दी. हत्या करने के बाद दोनों ने उसके शव को गन्ने की खेत में छिपा दिया. हत्या की इकलौती गवाह बीना कुमारी के बयान को अदालत ने महत्वपूर्ण बताया और बयान को दर्ज किया.
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना के पंडितपुर गांव में 13 अगस्त 2024 को अशोक चौरसिया की पत्नी सुमित्रा देवी दिन में स्कूल में काम करने चली गई थी. घर पर इकलौता बेटा छह वर्षीय अजय कुमार, बेटी पूनम कुमारी और बीमा कुमारी थीं. उसी दौरान बच्चे की बड़ी मां उर्मिला देवी और उसकी बेटी पहुंची और अजय कुमार को कुरकुरे खिलाने के बहाने लेकर गयी और हत्या कर गन्ने की खेत में छिपा दी, जहां से पुलिस ने शव को बरामद किया था.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .