कटेया में पोखर से मिला विक्षिप्त युवक का शव, डूबने से मौत की आशंका, शव मिलने की खबर से जुटी ग्रामीणों की भीड़

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव स्थित एक पोखरे से बुधवार की दोपहर एक विक्षिप्त युवक का शव बरामद किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 2, 2025 6:09 PM
feature

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव स्थित एक पोखरे से बुधवार की दोपहर एक विक्षिप्त युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान करकटहा गांव निवासी शारदा मद्धेशिया के 18 वर्षीय पुत्र अमित मधेशिया के रूप में हुई है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है. जानकारी के अनुसार, पड़रिया गांव निवासी शास्त्रीय भगत अपने चंवर स्थित पोखरे में मछलीपालन का कार्य करते हैं. बुधवार की दोपहर उन्होंने पोखरे में एक युवक का शव उपलाते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कटेया पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कटेया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकलवाया. शव मिलने की खबर तेजी से पूरे गांव और आसपास के इलाकों में फैल गयी, जिससे मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक के पिता भी मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, अमित मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह मंगलवार सुबह से ही घर से लापता था. स्वजन उसे काफी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version