गोपालगंज. शहर के दरगाह मुहल्ला वार्ड नंबर 25 स्थित नाले में सोमवार को एक नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस हृदयविदारक घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और अफसोस दोनों देखने को मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः लोक-लाज के डर से किसी महिला ने नवजात को जन्म के तुरंत बाद नाले में फेंक दिया होगा. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में पूछताछ कर जानकारी जुटायी जा रही है ताकि दोषियों की पहचान हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें