गोपालगंज. बसपा की जिला इकाई की बैठक जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राम ने की. संचालन महासचिव रंजय पासवान ने किया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बूथ लेवल एजेंट बनाने पर जोर दिया गया. बैठक में जिला प्रभारी एडवोकेट सचिन सिंह ने कहा कि बसपा पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और बूथ स्तर पर संगठन को जल्द ही मजबूत कर लिया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सदमान अली ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा करते रहने की जरूरत है. किसी भी जायज मतदाता का नाम नहीं कटे, इस पर ख्याल रखना है. बैठक में मो. सलाउद्दीन (जिला सचिव), धनंजय कुमार, रामचरण राम, भानु राम, कुंदन गजराज, शिवेंदु राम, अरविंद सिंह, अशोक राम, शिवकुमार राम, हृदयानंद राव, अंगद राम, जगजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें