भोरे. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, भोरे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की छात्राओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन दी गयी. यह वैक्सीन महिलाओं में होने वाले गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर सहित अन्य कैंसर से बचाव में सहायक है. टीकाकरण कार्यक्रम यूनिसेफ के बीएमसी नीलांबर कुमार की देखरेख में किया गया. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन दी गयी और इससे संबंधित जानकारी भी दी गयी. बताया गया कि यह वैक्सीन पेपिलोमा वायरस से सुरक्षा प्रदान करती है, जो जननांग मस्से और कई प्रकार के कैंसर जैसे कि योनि कैंसर, वल्वर कैंसर, गुदा कैंसर, साथ ही महिला-पुरुष दोनों में मुंह और गले के कैंसर का कारण बन सकता है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन शरीर में वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है, जिससे भविष्य में संक्रमण होने पर शरीर उसे आसानी से मात दे सके. यह कोई जीवित वायरस वैक्सीन नहीं है, अतः इससे संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं होता. कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मी अमित सौरभ, कालीचरण प्रसाद, एएनएम दुलारी कुमारी, रिचा श्रीवास्तव, कुमारी मौसम आदि मौजूद रहे. वहीं विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक अशोक मिश्र, शिक्षक सिद्धार्थ शंकर, मुनीश कुमार सिंह, संजय कुमार, अभिषेक त्रिपाठी, स्मिता कुमारी, अंगद कुमार जायसवाल, कृति जायसवाल, दिवाकर प्रसाद, सुनील राम समेत अन्य शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें