थावे होकर चलेगी छपरा-उधमपुर विशेष साप्ताहिक ट्रेन, जुलाई में दो अतिरिक्त फेरे, ट्रेन के परिचालन से यात्रियाें को होगी सुविधा

थावे. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से संचालित 05193/05194 छपरा–शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)–छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन जुलाई माह में दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जायेगा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 8, 2025 6:07 PM
an image

थावे. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से संचालित 05193/05194 छपरा–शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)–छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन जुलाई माह में दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जायेगा. यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह साप्ताहिक विशेष गाड़ी छपरा से 21 और 28 जुलाई 2025 को सोमवार को प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 23 और 30 जुलाई को बुधवार को चलेगी. यह गाड़ी थावे रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी, जिससे गोपालगंज सहित आसपास के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. 05193 छपरा–उधमपुर विशेष गाड़ी छपरा से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी और छपरा कचहरी से 2:12 बजे, मशरक से 3:02 बजे, दिघवा दुबौली से 3:34 बजे होते हुए थावे जंक्शन पर शाम 5:05 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह गाड़ी तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी होती हुई रात 11:05 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) पहुंचेगी. वहीं वापसी दिशा में 05194 विशेष गाड़ी 23 और 30 जुलाई को उधमपुर से रात 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, अंबाला कैंट, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, पडरौना होती हुई थावे स्टेशन पर सुबह 4:45 बजे पहुंचेगी. इसके बाद दिघवा दुबौली, मशरक, छपरा कचहरी होती हुई सुबह 8:00 बजे छपरा पहुंचेगी. रेल प्रशासन द्वारा दी गयी इस सुविधा से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा आसान हो सकेगी. थावे समेत सभी पड़ावों पर यात्री गाड़ी की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version