मांझा में सीओ ने बाढ़ से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा

मांझा. बुधवार को सीओ मुन्ना कुमार ने प्रखंड के निमुइया पंचायत अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया.

By SHARWAN KUMAR | April 30, 2025 7:10 PM
an image

मांझा. बुधवार को सीओ मुन्ना कुमार ने प्रखंड की निमुइया पंचायत अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा भी की. समीक्षा के दौरान सीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सामुदायिक किचेन, तटबंधों के ऊंचीकरण, नाव की व्यवस्था तथा तटबंधों की निगरानी रखने आदि पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ से निबटने को लेकर बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों में जुट गया है. स्थानीय स्तर पर लोगों की सहयोग की आवश्यकता है. मौके पर प्रखंड प्रमुख वाजिद अली सहित अन्य लोग थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version