गोपालगंज. लोक शिकायत की पहल पर परिवादी को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि प्राप्त हुई है. महम्मदपुर थाने के बसंत छपरा गांव के संतोष कुमार पांडेय के पुत्र अंश कुमार पांडेय की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गयी थी. मृत्यु के बाद मिलने वाली अनुदान राशि का भुगतान नहीं होने पर पीड़ित संतोष कुमार पांडेय ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिला लोक शिकायत में अपना परिवाद दर्ज कराया. इस मामले में सुनवाई अपर समाहर्ता लोक शिकायत रोहित कुमार ने की. उन्होंने पांच तिथियां की सुनवाई के क्रम में दोनों पक्षों को बारी-बारी से सुना. इसके बाद उन्होंने लोक प्राधिकार सह अंचल अधिकारी बैकुंठपुर को मृत्यु अनुदान की राशि चार लाख रुपये का भुगतान करने का सख्त आदेश दिया. अपर समाहर्ता के सख्त आदेश के बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए अंचल अधिकारी बैकुंठपुर ने सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के बैंक खाते में चार लाख रुपये की राशि का भुगतान किया. अनुदान राशि प्राप्त होने के बाद लाभुक ने लोक शिकायत के न्याय में आस्था प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें