gopalganj news : बैरिया में सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की चहारदीवारी निर्माण का काम शुरू

gopalganj news : 60 करोड़ से अधिक की लागत से बननी है मिल्क प्रोसेसिंग यूनिटएक लाख लीटर से अधिक की क्षमता की होगी प्रोसेसिंग यूनिट

By SHAILESH KUMAR | May 12, 2025 8:46 PM
feature

विजयीपुर. कटेया एवं विजयीपुर प्रखंड की सीमा पर स्थित बैरिया पंचायत में बहुप्रतीक्षित सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. फिलहाल मजदूरों के ठहराव और निर्माण सामग्री रखने के लिए एक गोदाम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है, जो इस यूनिट के पहले चरण का हिस्सा है. उल्लेखनीय है कि यह डेयरी यूनिट करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है, जिसकी प्रोसेसिंग क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन होगी. इसका शिलान्यास सात दिसंबर, 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक सुनील कुमार के प्रयास से किया था. शिलान्यास के महज सात महीने के भीतर निर्माण कार्य की शुरुआत होने से स्थानीय लोगों में उत्साह है. इससे न केवल पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. किसानों को अपने दुग्ध उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय को नया आयाम मिलेगा. कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत में लगने वाली यह यूनिट न केवल बिहार के स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले देवरिया और कुशीनगर के लोगों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा. क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में यह यूनिट मील का पत्थर साबित हो सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version