जिले के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलना हुआ शुरू

गोपालगंज. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जिले में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो गया है.

By SHARWAN KUMAR | August 4, 2025 6:50 PM
an image

गोपालगंज. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जिले में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो गया है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के गोपालगंज सबडिविजन की ओर से सोमवार को दो हजार लोगों को बिजली बिल का वितरण किया गया. बिजली विभाग की टीम ने घर- घर जाकर बिजली बिल का वितरण किया. टीम के कर्मी जब उपभोक्ताओं को शून्य राशि का बिजली बिल दे रहे थे, तो उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी थी. पहली बार उन्हें शून्य बिजली बिल मिला. बता दें कि जुलाई महीने की बिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि सोमवार को दो हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन तीन से चार हजार उपभोक्ताओं को बीते महीने का बिजली बिल दिये जाने का लक्ष्य है. विभागीय स्तर पर मीटर रीडर को इस महीने डोर-टू-डोर बिजली बिल देने का निर्देश दिया गया है. पोस्टपेड हो या प्रीपेड सभी को कलरयुक्त बिजली बिल तैयार कर दिया जायेगा. वहीं बिल देने के समय मीटर रीडर उपभोक्ताओं को बतायेगा कि 125 यूनिट फ्री बिजली कैसे मिला है. बताया कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य गरीब व मध्यमवर्ग के परिवार को देना है. बता दें कि 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करना होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version