बिहार के युवक की अबुधाबी में मौत, Coronavirus की जांच को दुबई में ही रखा गया शव

बिहार में गोपालगंज जिले के सिधवलिया में स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के एक युवक की दुबई के अबुधाबी में संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक रामयोध्या पंडित का पुत्र मंकेश्वर पंडित (36 वर्ष) था. वह अबुधाबी में बिजली मिस्त्री का काम करता था.

By Samir Kumar | March 19, 2020 5:41 PM
an image

गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज जिले के सिधवलिया में स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के एक युवक की दुबई के अबुधाबी में संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक रामयोध्या पंडित का पुत्र मंकेश्वर पंडित (36 वर्ष) था. वह अबुधाबी में बिजली मिस्त्री का काम करता था. बताया जाता है कि मंगलवार की रात उसके सिर में तेज दर्द की शिकायत पर उसे वहां के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने कहा कि वहां के अस्पताल प्रसासन द्वारा कोरोना की आशंका को लेकर शव को अभी तीन दिनों तक जांच में रखने की बात बतायी गयी है.

परिजनों में मचा कोहराम

मकेश्वर पंडित की दुबई के अबुधाबी में हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पिता और मां की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

सदमे से बीमार पड़ी पत्नी को चढ़ाना पड़ा स्लाइन

वहीं, अपने मायके गयी मृतक की पत्नी नीतू देवी मौत की खबर पाकर बेहोश होकर गिर पड़ी. वह इतनी बीमार हो गयी कि उसे स्लाइन चढ़ाना पड़ा. उधर, दो छोटी-छोटी बेटियां सलोनी और खुशी भी अपने पिता की मौत की खबर सुनकर अचेत हैं.

16 माह पहले पुत्र के जन्म पर वह आया था घर

मंकेश्वर गत 10 वर्षों से अबुधाबी में रहता था. लेकिन, 16 माह पहले अपने पुत्र के जन्म पर वह घर आया था. बड़े प्यार से उसने पुत्र का नाम आयुष रखा था. उसे क्या पता कि वह अपने पुत्र का मुंह फिर दोबारा नहीं देख पाएगा. उधर, युवक की मौत से गांव के लोग भी गमगीन हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version