गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में विशेष प्रयास के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर चुनाव आयोग का फोकस है. अभी मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य हो रहा है. इसके साथ ही आयोग ने आदेश दिया है कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये पर्यवेक्षक मतदान की तिथि तक अपने पंचायत क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे व ऐसे निर्वाचक जो मतदान की तिथि को भाग क्षेत्र में उपस्थित रहने के बावजूद मतदान करने नहीं जाते हैं, उन्हें चिन्हित कर मतदान की तिथि को मतदान केंद्र तक लाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे. चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन के उपरांत ऐसे मतदान केंद्रों की सूची तैयार की गयी है जहां किसी प्रकार की एएमएफ अनुपलब्ध है. इस सूची के आधार पर संबंधित मतदान केंद्र भवन के प्रशासी विभाग को निदेशित किया गया है कि वे अनुपलब्ध एएमएफ की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें. बीएलओ घर पर जाकर करेंगे दस्तावेजों का सत्यापन
संबंधित खबर
और खबरें