Gopalganj News : विस चुनाव तक पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति

विधानसभा चुनाव में विशेष प्रयास के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर चुनाव आयोग का फोकस है. अभी मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य हो रहा है. इसके साथ ही आयोग ने आदेश दिया है कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 28, 2025 8:55 PM
feature

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में विशेष प्रयास के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर चुनाव आयोग का फोकस है. अभी मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य हो रहा है. इसके साथ ही आयोग ने आदेश दिया है कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये पर्यवेक्षक मतदान की तिथि तक अपने पंचायत क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे व ऐसे निर्वाचक जो मतदान की तिथि को भाग क्षेत्र में उपस्थित रहने के बावजूद मतदान करने नहीं जाते हैं, उन्हें चिन्हित कर मतदान की तिथि को मतदान केंद्र तक लाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे. चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन के उपरांत ऐसे मतदान केंद्रों की सूची तैयार की गयी है जहां किसी प्रकार की एएमएफ अनुपलब्ध है. इस सूची के आधार पर संबंधित मतदान केंद्र भवन के प्रशासी विभाग को निदेशित किया गया है कि वे अनुपलब्ध एएमएफ की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें. बीएलओ घर पर जाकर करेंगे दस्तावेजों का सत्यापन

घर बंद मिलने पर तीन बार जायेंगे बीएलओ

यदि बीएलओ को गणना के समय कोई घर बंद मिला, तो वह प्रपत्र घर में डाल देगा और भरे हुए प्रपत्र लेने के लिए कम से कम तीन बार दौरा करेगा. मौजूदा मतदाताओं को प्री-फील्ड गणना प्रपत्र डाउनलोड करने और ऑनलाइन भरे हुए प्रपत्र व दस्तावेज़ अपलोड करने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी.

दावा व आपत्ति अवधि में फॉर्म-6 व घोषणा प्रपत्र में करें

मतदाता सूची का पुनरीक्षण लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश : राजद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version