सक्षमता-1 के 43 शिक्षकों का विवरण गलत, विभाग में आज देनी होगी सही जानकारी

गोपालगंज. शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय द्वारा सक्षमता-1 में पास जिले के 43 विशिष्ट शिक्षकों की सूची जारी की गयी है, जिनका मोबाइल नंबर, आधार संख्या, वर्ग एवं विषय से संबंधित विवरणों में त्रुटि पायी गयी है.

By SHARWAN KUMAR | May 18, 2025 7:01 PM
an image

गोपालगंज. शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय द्वारा सक्षमता-1 में पास जिले के 43 विशिष्ट शिक्षकों की सूची जारी की गयी है, जिनका मोबाइल नंबर, आधार संख्या, वर्ग एवं विषय से संबंधित विवरणों में त्रुटि पायी गयी है. इसी कारण इन शिक्षकों का एचआरएमएस डाटा बोर्डिंग संभव नहीं हो सकी है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय संबंधित सभी विशिष्ट शिक्षकों को निर्देश दिया है कि 19 मई को दोपहर 12:30 बजे तक शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में सक्षमता एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, प्राण संख्या तथा वैकल्पिक मोबाइल नंबर उपस्थित हों. कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि उपर्युक्त जानकारी सही-सही एवं अद्यतन रूप में प्रस्तुत किया जाये, ताकि त्रुटियों को दूर कर एचआरएमएस प्रणाली में डाटा अपलोड की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version