Bihar News: रिटायर्ड फौजी की हत्या में डीआइजी ने की जांच, एसआईटी ने यूपी-बिहार के संदिग्धों को उठाया

Bihar News: रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में एसआईटी ने यूपी-बिहार के पांच संदिग्धों को उठाया है. जिनसे हत्या के बारे में पूछताछ चल रही है.

By Radheshyam Kushwaha | February 4, 2025 6:01 AM
an image

Bihar News: गोपालगंज मीरगंज शहर में दिन-दहाड़े हुए रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या और टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद पर हमले के मामले की हाई लेवल जांच शुरू हो गई है. सोमवार को सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार वर्मा ने जांच की. घटनास्थल पर जांच के बाद डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को कई बिंदु पर काम करने के निर्देश दिए.

चश्मदीदों से घटना के बारे में ली जानकारी

डीआईजी के साथ एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता और मीरगंज थाने की पुलिस टीम मौजूद रही. डीआईजी ने सीसीटीवी भी देखा और चश्मदीदों से घटना के बारे में जानकारी ली. मृतक सतेंद्र सिंह के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की और कई सारे बिंदु पर जानकारी ली. उधर, वारदात के दूसरे दिन सीवान व गोपालगंज पुलिस टीम की बनी संयुक्त एसआईटी ने सीवान, मीरगंज और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के देवरिया समेत अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की.

पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है, जिनसे हत्या के बारे में पूछताछ चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ मीरगंज थाने की पुलिस ने इस मामले में नामजद और अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में किन-किन लोगों अभियुक्त बनाया गया है, हत्या की वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हो सका है.

Also Read: Bihar News: लक्जरी वाहन पर शुभ तिलक का स्टीकर लगाकर ढोयी जा रही थी शराब की खेप, फिर हो गया खेल

पुलिस को मिले कई सक्ष्य

अब तक की जांच में जमीन का विवाद सामने आया है. टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद का सीवान के बड़हरिया में जमीन को लेकर विवाद था. सूत्र बताते हैं कि नयन प्रसाद ने विवादित जमीन खरीदी और उसी को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था. वारदात के पीछे जमीन के अलावा अन्य बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. यूपी-बिहार में अपराधियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में पुलिस को कई सारे इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर जांच चल रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया जायेगा.

जानें पूरा मामला

दो फरवरी को बाइक सवार अपराधियों ने मीरगंज थाने के मीरगंज शहर में टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद की दुकान में घुसकर फायरिंग की. फायरिंग में वृंदावन के निवासी पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद गोली लगने से घायल हो गए. दो अपराधी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने के इरादे से दुकान में पहुंचे थें. बाइक सवार दोनों अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग की और थावे की तरफ फरार हो गए. पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version