गोपालगंज. जिले में कर संग्रह विषयक परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रशांत कुमार झा, उपायुक्त कुमारी अनु सोनी, आकांक्षी, जय शंकर कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त धर्मेंद्र कुमार सहित जिले के कर सलाहकार, लेखापाल एवं वरिष्ठ कर अधिवक्ता उपस्थित रहे. संयुक्त आयुक्त श्री झा ने अपने संबोधन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर संग्रह में सहयोग देने वाले पेशेवरों की सराहना की. उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2025-26 में कर संग्रह प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी उपायों को अपनाया जायेगा. उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल जैसे सेवा क्षेत्रों से अपेक्षा से कम कर प्राप्त होने पर चिंता जतायी और बताया कि अब एआइ टूल्स जैसी आधुनिक तकनीकों की मदद से कर अपवंचना पर निगरानी की जा रही है. समारोह के दौरान विगत वर्ष कर संग्रह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर सलाहकारों, लेखापालों और अधिवक्ताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें करदाताओं को कर कानूनों के प्रति जागरूक करने और सरकार के राजस्व संग्रह में सहयोग देने के लिए प्रदान किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ कर अधिवक्ता कुमार हर्षवर्धन, अनुप कुमार और विकास कुमार ने कर संग्रह को बढ़ाने हेतु कई रचनात्मक सुझाव दिये, जिन्हें विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. समारोह का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ. सभी आगंतुकों को उनके सहयोग और योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें