गोपालगंज. जनसुराज अभियान के तहत बिहार बदलाव संवाद शृंखला के अंतर्गत बुधवार को जिला कार्यालय में एक अहम जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना, बूथ स्तर तक संगठन की उपस्थिति को सशक्त बनाना और आगामी जनजागरण एवं संवाद अभियानों की रणनीति तय करना रहा है. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों से आये प्रखंड प्रभारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में जिलाध्यक्ष राधा रमन मिश्रा, जिला महासचिव योगेंद्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति जयंती और जिला संयोजक अशफ़ाक़ अहमद समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बूथ स्तर की समीक्षा, सदस्यता अभियान की स्थिति, संवाद कार्यक्रमों में आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा हुई. साथ ही निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें दोबारा सक्रिय करने की रणनीति भी बनायी गयी. बैठक के अंत में बिहार बदलाव संवाद यात्राओं और जनजागरण कार्यक्रमों की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें