गोपालगंज. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया. निर्माण कार्यों में कई जगह गड़बड़ी भी मिली. इसे तत्काल सुधारने का आदेश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मांझा प्रखंड की आदमापुर पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन आदमापुर एवं सपाया खास पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान भवनों की गुणवत्ता की जांच की गयी. कुछ स्थानों पर दीवारों में सीलन मिली. इस पर डीएम ने गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि शीघ्रतापूर्वक सुधारात्मक कार्य कराये जाएं तथा कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये. इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा कुचायकोट प्रखंड अंतर्गत खजूरी पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अभियंताओं एवं पदाधिकारियों को दिये. भवन के निर्माण में तेजी लाने का आदेश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें