गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के ने जिला केंद्रीय पुस्तकालय में फीता काटकर कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया. जिला केंद्रीय पुस्तकालय में नॉलेज कॉर्नर में जिला खनिज फाउंडेशन निधि गोपालगंज के सौजन्य से 10 कंप्यूटर लगाये गये हैं. पूर्व में निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा वहां अन्य सुविधाओं के साथ-साथ एक सौ विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गये थे. इसी क्रम में पुस्तकालय के निचले हाल में बैठने की सारी व्यवस्थाएं की गयी हैं, जहां विद्यार्थी अध्ययनरत पाये गये. डीएम द्वारा पूरे पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया गया. पुस्तकालय के नए हाल में और टेबल व कुर्सियों की आवश्यकता को देखते हुए डीइओ योगेश कुमार से जवाब तलब किया गया, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि शेष टेबल और कुर्सियां शाम तक आ जायेंगी. इस पर डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि शेष टेबल और कुर्सियां लगने के पश्चात उनके फोटोग्राफ शाम तक भेजे जाएं.
संबंधित खबर
और खबरें