उचकागांव. मीरगंज थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग करने के क्रम में लाइन बाजार में एक चोरी की बोलेरो के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मीरगंज थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम विधिव्यवस्था और शराब कारोबारियों के खिलाफ जांच-पड़ताल में जुटी थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में वाहन जांच शुरू किया गया. वाहन जांच दौरान बड़कागांव की तरफ से एक बोलेरो को लेकर चालक आ रहा है. उसको रोक कर जांच-पड़ताल शुरू की गयी. पुलिस ने गाड़ी चला रहे व्यक्ति से जब गाड़ी से संबंधित कागजात की मांग की, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए सवार व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में लिये गये व्यक्ति की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव के अमरूद्दीन सिद्दीकी के बेटे अशफाक सिद्दीकी के रूप में की गयी है. पुलिस जांच में पता चला कि ये गाड़ी यूपी के देवरिया से चोरी कर लायी जा रही है. इसके आरोप में मीरगंज थाने में चोरी की गाड़ी की शिकायत दर्ज आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें