Gopalganj News : शराब तस्करों पर मद्य निषेध विभाग का बड़ा एक्शन, ड्रोन के जरिये हुई कार्रवाई
Gopalganj News : बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार एक्शन ले रही है. गोपालगंज एसपी ने कहा है कि हम किसी भी हाल में शराब तस्करों को कामयाब नहीं होने देंगे.
By Paritosh Shahi | January 4, 2025 10:07 PM
Gopalganj News : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन शराब तस्कर अब भी अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करों ने देसी और चुलाई शराब बनाने का धंधा फिर से शुरू कर दिया है. पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम अब ड्रोन का इस्तेमाल करके इन भट्ठियों को चिन्हित कर ध्वस्त कर रही है. गोपालगंज से आई शराब भट्ठियों पर ड्रोन एक्शन बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा खौरा, बंगरा गांव लिया गया जहां शराब की भट्ठियों को चिन्हित कर ध्वस्त किया गया. हालांकि, तस्कर छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गए.
तस्करों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटी टीम
गंडक नदी के किनारे देसी और चुलाई शराब की भट्ठियां चला रहे शराब तस्कर के मंसूबों को पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम नाकाम करने में जुटी है. मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने कहा कि गंडक नदी का जलस्तर घटने के बाद कुछ जगहों पर शराब बनाने का धंधा शुरू किया गया था, जिसे ड्रोन से चिन्हित कर ध्वस्त कर दिया गया है. ये अभियान लगातार जारी रहेगा.
एसपी ने तस्करों को दी चेतावनी
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस की यह सख्त कार्रवाई शराब तस्करों के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश है कि शराबबंदी को लागू करने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तत्पर हैं. हम यूपी की सीमा से लेकर गंडक नदी के दियरा और दुर्गम इलाकों में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं. किसी भी कीमत पर जिले में शराब तस्करों को पनाह नहीं दी जाएगी.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .