पैक्स की योजनाओं से जुड़कर किसान बनेंगे समृद्ध : जितेंद्र

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिरसा मानपुर में प्राथमिक कृषि साख समिति लिमिटेड (पैक्स) की आमसभा का आयोजन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | July 16, 2025 5:39 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिरसा मानपुर में प्राथमिक कृषि साख समिति लिमिटेड (पैक्स) की आमसभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन निबंधक, प्राथमिक कृषि साख समिति, पटना के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें सहकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ सदस्यों से जुड़ीं समस्याओं और सुझावों पर व्यापक चर्चा की गयी. आम सभा गांव स्थित दिघवा दुबौली बाजार प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडेय ने की. उन्होंने पिछली आमसभा की कार्यवाही प्रस्तुत की, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. अध्यक्ष ने बीते वर्ष में समिति को हुए लाभ-हानि, अधिप्राप्ति कार्यक्रम, फसल सहायता योजना, पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, खाद-बीज वितरण सहित अन्य सहकारी योजनाओं की जानकारी साझा की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए पैक्स प्रबंधन कमेटी के लाभ व हानि पर भी विचार-विमर्श किया गया. पैक्स प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्य के लिए रिक्त पड़े पदों पर नए सिरे से चुनाव कराने को लेकर सदस्यों एवं ग्रामीणों के बीच चर्चा की गयी. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि ओबीसी के दो प्रबंधन कमेटी कार्यकारिणी के सदस्य पद रिक्त है. पैक्स के माध्यम से किसानों एवं सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने पर भी विचार- विमर्श किया गया. आमसभा में पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए. कमेटी के सदस्यों एवं ग्रामीणों से विचार-विमर्श के बाद कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पुष्पा सिंह, पूर्व मुखिया गणेश महतो, अरविंद कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय, रत्नेश मांझी, विपिन बिहारी सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, लालबाबु सिंह, शीतल प्रसाद सिंह, जगरनाथ राय, सोने लाल राम व मनोज राम सहित कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version